BOOK RELEASE: CSIR NET: Part - A (HINDI) 2018-09-25 11:55:34
Author: Christy Varghese
Book Released By: Dr. Kailash Choudhary (Director, IFAS)
Publisher: Scientific Publishers (INDIA), Jodhpur (Raj.)
Venue: Pune, Maharastra, INDIA
To See Book release picture visit: Scientific Publishers (INDIA)
To buy the book visit: CSIR NET: Part - A (HINDI)
About the Book:
हाल ही में वैज्ञानिक व औद्योगिक शोध परिषद् (CSIR) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) एवं कनिष्ठ शोध अध्येतावृत्ति ; (JRF) परीक्षाओं के रोकसीमा अंकों (Cut off marks) का प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। फलतः उपर्युक्त परीक्षाओं के भाग अ (Part A) सामान्य अभिवृति (General Aptitude) की महता पहले की अपेक्षा बढ़ गई है। इस क्षेत्र में अपेक्षित सामर्थ्य अभाव के कारण बहुत से परीक्षार्थियों के लिए रोक सीमा अंकों (Cut Off Marks) की मंजिल तक पहुँचना मुश्किल हो गया है। भाग अ के प्रश्न हल कर पाना उनके बूते से लगभग बाहर हो गया है। प्रायः ऐसे परीक्षार्थी भाग अ के प्रश्नों को यह कहकर अनदेखी कर देते हैं कि इस भाग के प्रश्नों को तो समझ पाना ही कठिन है। निर्धारित समयावधि में उन्हें हल कर पाना तो दूर की कौड़ी है। उच्च विद्यालय स्तर की गणित के ज्ञान का अभाव उनकी मुश्किल को और बढ़ा देता है। इस प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिये आवश्यकता है एक नवीन दृष्टिकोण की जो बुनियादी गणित के बारे में विधिवत् जानकारी दे सके। प्रश्नों को समझ पाने में सहायक अभिगम (Approach) और उन्हें तीव्रगति से हल करने की क्षमता की अभिवृद्धि में सहायक प्रक्रिया समय की मांग है। प्रस्तुत पुस्तक इन्हीं मुद्दों पर केन्द्रित है।
About the Authors:
क्रिस्टी वर्गीस (Christy Varghese) - जेड़ गुरु (Zed Guru) के सह संस्थापक - क्रिस्टी वर्गीस सामान्य अभिवृति (General Aptitude) क्षेत्र के विशेषज्ञ है। वे IFAS पुणे और जोधपुर तथा UV Academy हैदराबाद के अतिथि आचार्य है। वे पूरे देश में अवस्थित महाविद्यालयों में आयोजित होने वाली सामान्य अभिवृति अभिवृद्धि कार्यशालाओं में समादृत विश्रुत विद्वान के रूप में लोकप्रिय है। उन्होंने और उनके सहयोगियों ने CSIR-Net के परीक्षार्थियों के लिये निःशुल्क पाठ्यसामग्री मुहैया की है। यह सामग्री YouTube Channel `Nick 13:General Aptitude’ ; Web App ‘christyvarghese.in’ ; Mobile App `CSIR-NET General Attitude’ पर उपलब्ध है। पुडुचेरी विश्वविद्यालय से उन्होंने गणित में स्नातकोतर उपाधि और स्नातक उपाधि एस बी कॉलेज चंगनाचेरी में स्नातकोतर डिप्लोमा पुडुचेरी विश्वविद्यालय से हासिल किया। लेखक की अन्य कृति - CSR-NET : General Aptitude (अंग्रेजी में) सर्वाधिक बिक्री वाली पुस्तक।
